प्यार क्या है? किसे कहते है आज जान ही लें | What is love?
सच्चा प्यार क्या है ? What is real love?
प्यार-
Love का मतलब है मौज मस्ती और मजा, अगर आप ऐसा समझते है, तो आप गलत है! प्यार बहुत ही यूनिक है और इसमें कोई मिलावट नहीं होता! प्यार का मतलब हैं Satisfaction and care प्यार का मतलब होता है बिना किसी स्वार्थ के सबका ख्याल रखना, और दुसरो की खुसी के लिए कुछ भी कर जाना, यह प्यार का सही मतलब है!
प्यार बहुत ही यूनिक है, और सबसे अच्छा "है क्योंकि प्रेम नहीं तो कुछ भी नहीं" पुरीदुनिया प्यार पर ही चलती है, प्यार के कई रूप होते है, चाहे वह प्यार माँ-बाप का हो भाई-बहन का हो दोस्ती का हो या girlfriend boyfriend यानि प्रेमी-प्रेमिका का हो! प्रेम चाहे कोई भी हो वह बहुत ही पवित्र है; पर जब हम प्यार के पीछे अपना स्वार्थ ढूंढने लगते है, तो यह प्यार नहीं अपितू धोखा यानि पाप बन जाता है! आज के युग मै प्यार स्वार्थ पर टिका है,अपने माँ-बाप को लोग बेवकूफ बनाते है, यहाँ तक लोग भगवान के पास भी अपने स्वार्थ के लिए ही जाते है!
अगर हम बात करें प्रेमी-प्रेमिका यानि Girlfriend-Boyfriend के प्यार की, तो जैसा मैंने पहले ही बताया है, प्यार पवित्र है, पर आजकल के प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्यार जैसा कुछ बचा ही नहीं; प्यार की जगह वासना यानि कामुकता है, और कामुकता से पाप प्रकट होता है, प्रेम नहीं!
आजकल लोग Girlfriend बनाने से पहले यह देखते है की वह! क्या माल है? यहाँ पर माल की बात की गई है, तो यहाँ प्यार कहा है! आज कहीं प्रेम नही, आज लोग एक-दूसरे को धोका दे रहे है, प्यार की आड़ मे अपनी वासना मिटाते है! इसी कारन से प्यार का नाम बदनाम हो रहा है, Real love वासना रहित होता है!
कैसे पहचाने सच्चे प्यार (Real Love) को-
यह पहचानना मुश्क़िल है की Real love किसका है! सभी अपने प्यार को सच्चा करने के लिए ही, न जाने कितने दिखावे करते हैं, कुछ तो अपने प्यार को अधिक प्रदर्शित करने के लिए अपने हाँथ की नस तक काट लेते है में! उन अकल के अंधो से यह कहना चाहता हूँ की प्यार को प्रदर्षित करने का यह कोई तरीका नही हैं, यह प्यार नहीं अपितू पागलपन है, और पागलपन प्यार नहीं! इस प्रकार के लोग अपना मांसिक संतुलन खो बैठते है, और वह कुछ भी कर सकते हैं! इसीलिए मैं यह कहना चाहता हूँ कि आप ऐसे इंसानो से दुर रहे!
प्यार का मतलब होता है त्याग! अगर आपको अपने Lover को test करना है, तो आप उनसे कहे कि वह आपको छोड़ दे इसीमे आपकी भलाई है और खुशी हैं! ऐसा ही कुछ reason दें, अगर वह आपकी खुशी के लिए आपको छोड़ने के लिए तैयार हो जाए तो वह सच्चा व्यक्ति है, और वह ही अच्छा lover यानी प्रेमी है! सच्चा प्रेमी कभी भी दिखावा नहीं करता बल्कि हर प्रकार से आपकी मदद करता है, और वाह आपके खुशियों के बारे में ही सोचता है, सच्चा प्रेमी कभी भी दिखावा नहीं करता! प्यार अगर स्वार्थरहित है, तो वह प्यार है! अगर आपके प्यार मे किसी भी प्रकार का स्वार्थ है, तो वह प्यार नही धोका है!
प्यार का मतलब होता है त्याग! अगर आपको अपने Lover को test करना है, तो आप उनसे कहे कि वह आपको छोड़ दे इसीमे आपकी भलाई है और खुशी हैं! ऐसा ही कुछ reason दें, अगर वह आपकी खुशी के लिए आपको छोड़ने के लिए तैयार हो जाए तो वह सच्चा व्यक्ति है, और वह ही अच्छा lover यानी प्रेमी है! सच्चा प्रेमी कभी भी दिखावा नहीं करता बल्कि हर प्रकार से आपकी मदद करता है, और वाह आपके खुशियों के बारे में ही सोचता है, सच्चा प्रेमी कभी भी दिखावा नहीं करता! प्यार अगर स्वार्थरहित है, तो वह प्यार है! अगर आपके प्यार मे किसी भी प्रकार का स्वार्थ है, तो वह प्यार नही धोका है!
प्यार बहुत ही uniqe है, प्यार नहीं तो कुछ भी नहीं!
आप post को पढ़े और बतायें कि आपको ये लेख कैसा लगा! इसे share करें क्योंकि आज सभी को इसकी जरुरत है, इसे आगे बढ़ाये ताकि सभी तक ये संदेश पहुँचाया जा सके, और अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करें!
दोस्तों हमारा YouTube Channel भी है, तो आप उसपर हमसे सीधे जुड़ सकतें है। नीचे दिए Blue लिंक पर क्लिक करे।
ऐसी प्यार मे भी धोखा मिल सकता है। पिक्चरें नहिं देखते क्या। जो प्यार करते हें उनसे पूछे वो आपके इस शरीर और स्टैटस को तो नहिं प्यार करते! जो आपके आत्मा से प्यार करते हैं वही आपसे सचमें प्यार करते हैं। ये झट से पता चलने वाला नहीं है, आपको ओर उनको समय दे। ओर उन्हें परखें।
जवाब देंहटाएं