संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगवान की मूर्ति को देखकर मन में अचानक से बुरे या सेक्सुअल विचार आना या भगवान को गाली देना | भगवान से डर लगना | Religious OCD

चित्र
क्या आपको भगवान कि मूर्ति को देखकर उसके प्रति बुरे विचार अतें हैं? क्या आपको प्राथना करते समय या धार्मिक किताबो को पड़ते समय अचानक से बुरे विचार, सेक्सुअल विचार या मन से गाली निकल जाती है? आपके ना चाहते हुए भी। तो ये एक बीमारी का लक्षण है, जिसका नाम है OCD- Religious OCD रिलीजियस OCD क्या है? दोस्तों यूं तो OCD  के कई रूप होते है, इनके कई रूपो में से ocd का ये भी एक रूप यानी टाइप ऑफ ocd है। दोस्तों इसमें व्यक्ति को भगवान की मूर्ति से डर लगने लगता है, पीड़ित व्यक्ति भगवान की मूर्तियो से बचता फिरता है उसे ये डर बना रहता है कि कहीं में भगवान की मूर्ति को नुकसान ना पहुंचा दूं, तोड़ ना दूं, यहां तक कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि कहीं में मूर्ति पर पिसाब यानी टॉयलेट ना कर दू। ऐसे ऐसे कई अजीबोगरीब विचार पीड़ित व्यक्ति को अक्सर सताते रहते हैं। कई बार जब ये प्राथना करतें हैं तो बीच बीच में अचानक से इनके मन में भगवान को लेके गलत विचार आ जाएं हैं, जब भी ये कोई धार्मिक पुस्तक पढ़ते हैं तो इनके मन में अचानक से कोई गलत विचार या गाली निकाल जाती है, और ये सब इनके ना चाहते हुए ...

किसी काम को बार-बार करने की बीमारी | किसी चीज को बार-बार छूना | Disease of Repeat Work

चित्र
सावधान! कहीं आप किसी काम को बार-बार रीपीट तो नहीं करतें हैं - दोस्तों अगर आप किसी काम को बार-बार करतें हैं ,  किसी बात को ना चतेहुए भी बार-बार कहते हैं या सोचते हैं, तो ये एक बीमारी हैं। दोस्तों इस बीमारी का नाम है ocd ( ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर ) दोस्तों इस बीमारी के काफी सारे लक्षण होते हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे रीपीट एक्शन के बारे में। यानी किसी काम को बार-बार रीपीट करना, ये जानते हुए भी कि इसको रीपीट करने का कोई मतलब नहीं है। दोस्तों इसमें अगर आप किसी समान को एक बार रख देते हैं, तो आप बार-बार उस समान को छूते हैं, ये जानते हुए भी कि वो समान सही से रखा जा चुका है। दोस्तों इससे पीड़ित व्यक्ति ना चाहते हुए भी हर एक काम को बार-बार दोहराता है। दोस्तों ocd क्या है, तथा इसके और भी लक्षण जानने के लिए नीचे क्लिक करें। OCD विकार किसे कहते हैं तथा इसके सारे लक्षण इस बीमारी के लक्षण - OCD इसमें आप कई प्रकार के कामों को रीपीट यानी दोहराते हैं, जैसे-  सीढ़ियों से बार-बार उतरना चड़ना किसी समान को रखकर उसे ...

OCD क्या है ? ओसीडी के लक्षण | ओसीडी से निकालने का तरीका | ओसीडी हमेशा के लिए ठीक हो सकता है।

चित्र
OCD (मनोग्रासित बाध्यता विकार)- Obsessive Compulsive Disorder in hindi OCD OCD विकार क्या है - मानोग्रसित बाध्यता विकार (Obsessive Compulsive disorder / ओसीडी ) विकार एक ऐसी मानसिक समस्या है, जिसमें व्यक्ति को अनुचित विचार अनेलगतें हैं, डर की आशंकाएं बड़ने लगती है। तथा व्यक्ति एक ही विचार को बार-बार सोचने पर विवश हो जाता है। इस बीमारी में इंसान एक ही काम को बार-बार करता है या एक ही शब्द को बार-बार दोहराता है, और ये वह तब तक करता ही रहता है, जब तक उसका मन ना भर जाए। दोस्तो इससे पीड़ित व्यक्ति किसी को इस समस्या के बारे में कुछ बता नहीं पाता है, और वह अंदर ही अंदर घुटता रहता है। यदि कोई इन्हे किसी काम को जो ये बार-बार बोल रहें हैं या जो ये बार-बार कर रहें हैं, यदि कोई देख ले या टोक दें तो इन्हें अत्यंत ही शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। दोस्तों ये एक वहम कि बीमारी है, इसमें व्यक्ति को कई प्रकार के वहम होते रहते है, तथा उन्ही वहम को एक समस्या समझकर इसे दूर करने के लिए ये कई प्रकार के अंधविश्वासों या कर्म कांड का सहारा लेंता है। इसमें व्यक्ति को अनचाहे ...