भूत होते है या नहीं जानकर आप हैरान हो जाएंगे | वैज्ञानिक तर्क और अलग अलग मान्यताओं के पीछे का सच।
क्या भूत-प्रेत होते है या नहीं। चिकने वाला सच वैज्ञानिक दृष्टकोण के साथ। भूत प्रेत एक ऐसी मान्यता है जो किसी एक देश या धर्म तक सीमित नहीं है अपितु यह हर जगह प्रचलित है। चाहे वह भारत हो , अमेरिका हो, ऑस्ट्रेलिया हो, या ईरान सभी जगहों में भूत-प्रेत की मान्यताएं एवं कथा कहानियां भर भर कर मौजूद हैं। भूत का मतलब होता है जो बीत गया, ऐसा माना जाता है कि जब किसी की असमय मृत्यु कर दी जाती है या मृत्यु के समय उस व्यक्ति की कोई आखरी इच्छा रह जाती है तो उसकी आत्मा को शांति नहीं मिलती या किसी की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार उचित ढंग से ना होने के कारण भी आत्मा भटकती रहती है और वही भूत-प्रेत आत्मा कहलाती है। अब दोस्तों इसमें भी काफी सारी चीजे है, जो व्यक्ति अच्छे कम करने वाला सबको क्षमा करने वाला होता है वह अच्छी आत्मा कहलाती है और जो व्यक्ति बुरे कर्म करने वाला होता है वा दुष्ट आत्मा बन जाती है। अच्छे काम करने वाली आत्माएं सबकी मदद करती ही और दुष्ट आत्माएं लोगों को परेशान करती है । यहां तक कहा जाता है कि यह आत्माएं किसी को भी मारने का सामर्थ्य रखती है। किन-किन दे...