संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भूत होते है या नहीं जानकर आप हैरान हो जाएंगे | वैज्ञानिक तर्क और अलग अलग मान्यताओं के पीछे का सच।

चित्र
क्या भूत-प्रेत होते है या नहीं। चिकने वाला सच वैज्ञानिक दृष्टकोण के साथ। भूत प्रेत एक ऐसी मान्यता है जो किसी एक देश या धर्म तक सीमित नहीं है अपितु यह हर जगह प्रचलित है। चाहे वह भारत हो , अमेरिका हो, ऑस्ट्रेलिया हो, या ईरान सभी जगहों में भूत-प्रेत की मान्यताएं एवं कथा कहानियां भर भर कर मौजूद हैं। भूत का मतलब होता है जो बीत गया, ऐसा माना जाता है कि जब किसी की असमय मृत्यु कर दी जाती है या मृत्यु के समय उस व्यक्ति की कोई आखरी इच्छा रह जाती है तो उसकी आत्मा को शांति नहीं मिलती या किसी की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार उचित ढंग से ना होने के कारण भी आत्मा भटकती रहती है और वही भूत-प्रेत आत्मा कहलाती है। अब दोस्तों इसमें भी काफी सारी चीजे है, जो व्यक्ति अच्छे कम करने वाला सबको क्षमा करने वाला होता है वह अच्छी आत्मा कहलाती है और जो व्यक्ति बुरे कर्म करने वाला होता है वा दुष्ट आत्मा बन जाती है। अच्छे काम करने वाली आत्माएं सबकी मदद करती ही और दुष्ट आत्माएं लोगों को परेशान करती है ।  यहां तक कहा जाता है कि यह आत्माएं किसी को भी मारने का सामर्थ्य रखती है। किन-किन दे...

पानी पीना भी हो सकता है आपके लिए हानिकारक | पानी पीने के नुकसान।

चित्र
जादा पानी पीना हो सकता है आपके लिए हानिकारक। दोस्तों यूं तो आपने सुना ही होगा कि हमें हाइड्रेटेड रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। पर क्या आपको पता है, ज्यादा पानी पीना भी हो सकता है हमारे स्वास्थ के लिए अति हानिकारक। ज्यादा पानी पीने के नुकसान।   ज्यादा पानी स्वाथ के लिए है हानिकारक। दोस्तों जैसा कि कहा गया है "किसी भी चीज की अति बहुत बुरी होती है" चाहे वो चीज कुछ भी हो। संसार में हर एक चीज एक फिक्स मात्रा होती है, चाहे वह वातावरण में उपस्थित भिन-भिन वायु हो या हमारे सरिर में उपस्थित भिन-भिन तत्व सब कुछ एक फिक्स मात्रा में होता है। और जब भी हमारी किन्हीं गलत क्रियाकलापो से इसका संतुलन बिगड़ने लगता है तो वह हमारे लिए हानिकारक हो जाता है। इसी प्रकार पानी है, जो कि हमारे मानव जीवन के लिए अति आवश्यक तत्व है इसके बिना जीवन संभव ही नहीं होता इसलिए कहते हैं कि जल ही जीवन है । पर यदि यही पानी जरूरत है अधिक मात्रा में हमारे शरीर में उपलब्ध हो जाए तो यह बहुत ही हानिकारक हो सकता है। आयुर्वेद और साइंस दोनों में ज्यादा पानी पीने को खतरनाक बत...