क्या भूत प्रेता आना कोई बीमारी है ? | Dissociative Identity Disorder (DID) | Multiple Personality Disorder
दोस्तों भूत प्रेत आना आत्मा आना क्या एक मानसिक रोग है या कुछ और तो आज हम इसी विषय में गहरी चर्चा करने वाले हैं और जानेंगे कि आखिर क्या कारण है भूत प्रेत आने के पीछे। दोस्तों किसी इंसान का अलग-अलग प्रकार से व्यवहार करना या भूत प्रेत आना वास्तव में एक मानसिक रोग है। जिसका नाम है Dissociative Identity Disorder (DID) यह एक ऐसा मानसिक रोग है जिसमें इंसान अलग-अलग व्यक्तित्व को धारण कर लेता है। अलग-अलग आवाजों को निकालने लगता है यहां तक उसकी हैंडराइटिंग भी बदल जाती है। दोस्तों यह एक बहुत ही विचित्र किस्म का मानसिक रोग है। क्योंकि इसमें इंसान की हैंडराइटिंग तक बदल जाती है जो कि खुद में एक चौंकाने वाली बात है। दोस्तों मानव मस्तिष्क एक ऐसी चीज है जिसको समझना खुद में एक बहुत बड़ी बात है। इसमें ऐसे-ऐसे रहस्य छुपे हुए हैं जिनको जान पाना समझ पाना वास्तव में बहुत ही मुश्किल है। जब इसमें किसी वजह से किसी प्रकार का विकार उत्पन्न होता है तो वह एक मानसिक रोग धारण कर लेता है। किसको होती है ये बीमारी दोस्तों यह रोग इंसान को बचपन में 7 से 8 वर्ष की उम्र में होता है। जब किसी बच्चे पर अत्यधिक मानसिक या शारीरि...